January 6, 2025

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नवाचार व अविष्कार के लिए आस्था के बाल वैज्ञानिक और शिक्षक हुए सम्मानित

navachar

दंतेवाड़ा| भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान और कार्यों को स्मरण करते हुए विज्ञान के उत्सव राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के सहयोग से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय मेड़का डोबरा मैदान में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन, समग्र शिक्षा आभियान, स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा द्वारा कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें 70 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने अपना मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किया साथ ही साथ 40 शिक्षकों ने कबाड़ से जुगाड़ और पठन शिक्षण सामग्री टीएलएम का प्रदर्शित किया। गीदम जावंगा के आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। भारत सरकार विज्ञान व प्रद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान भारत के द्वारा प्रदान इंस्पायर अवार्ड मानक राष्ट्रीय स्तर प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता हेतु दंतेवाड़ा जिले से आस्था विद्या मंदिर जावंगा गीदम के सागर भास्कर और शासकीय उच्च विद्यालय चोलनार कुआकोंडा के कुमारी लक्के का चयन हुआ है।

प्रोजेक्ट प्रमुख शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ के नवाचार सहयोग से सागर भास्कर ने कोकोनट डीहस्किंग कम पिलिंग मशीन का अविष्कार किया। यह मशीन पूरी तरह से कार्यरत और उपयोगी है जिसे विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि यह अविष्कार आत्मनिर्भर भारत के तहत् रोजगार और आम लोगों को बहुत ही उपयोगी है, जिसे मंदिर, होटल, रसोईशाला, सार्वजनिक स्थल बस स्टेशन, रेल स्टेशन, कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट उपयोगी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष सुभाष सुराना, विशेष अतिथि दंतेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, एएमएनएस कंपनी के उप महाप्रबंधक एसवी रामचन्द्रन, सहायक प्रबंधक डॉ तेज प्रकाश, के प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी, सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, सर्व विकासखंड स्रोत ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रदर्शित यह मशीन को सराहना करते बोले दंतेवाड़ा जिले में यह मशीन को जरूरत मंद लोगों को उपलब्ध करानी है और बाल वैज्ञानिक सागर भास्कर और शिक्षक वैज्ञानिक अमुजुरी विश्वनाथ को नवाचार अविष्कार हेतु प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर नीति आयोग के निर्देशानुसार मनाए जा रहे 75वी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत् शिक्षा विभाग और पिरामल फाउंडेशन द्वारा चित्रकला , निबंध और वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर जावंगा गीदम के विद्यार्थी चित्रकला में प्रथम विजेता कुम्मा कुंजाम, वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष विधा में प्रथम विजेता इंदु मानिकपुरी, विपक्ष विधा में मतृतीय विजेता अंजली ठाकुर रहे। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने छात्र – छात्राओं को अतिथियों पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर के शिक्षक नाथूराम अनंत और कला शिक्षक मुन्नाराम मरकाम, अशिमानंद बाइपरी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, प्राचार्य संतोष प्रधान, सर्व संकुल समन्व्ययक, सर्व शिक्षक और कर्मचारी बधाई व शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!