December 23, 2024

AFG vs SA Semifinal : साउथ अफ्रीका ने फाइनल में पक्की की जगह, अफगानिस्तान को 9 विकेट से दी मात

sa

AFG vs SA Semifinal Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के तरौबा में ब्रायान लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। अफगान टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें पूरी टीम 11.5 ओवर्स में 56 रन बनाकर सिमट गई। अफ्रीकी टीम की तरफ से गेंदबाजी में मार्को यान्सन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं 57 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 8.5 ओवर्स में इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रीजा हेंड्रिक्स 29 और एडन माक्ररम ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली।

error: Content is protected !!