January 9, 2025

भाजपा-भाजयुमो के ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 20 नामजद सहित अन्य भाजपाइयों पर किया मामला दर्ज

bjp-fir1

०० भाजपा-भाजयुमो नेता व कार्यकर्ताओ पर हंगामे, तोड़फोड़, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य मामले शामिल होने का आरोप

रायपुर| रायपुर में बुधवार को भाजपा-भाजयुमो के हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है, प्रदर्शन के दौरान की गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के जरिए पुलिस ने 20 नामजद सहित अन्य भाजपाइयों पर मामला दर्ज किया है। इनके ऊपर हंगामे, तोड़फोड़, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य मामले शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक, जगदलपुर के कार्यकर्ता अविनाश श्रीवास्तव, आनंद झा और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। ओसीएम चौक के पास पुलिस को लाठीचार्ज के लिए उकसाने, अपशब्दों का प्रयोग करने, जवानों से अभद्रता और धक्कामुक्की का आरोप है। वहीं तुषार चोपड़ा और अन्य पर पुलिस से अभद्रता, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। पंचशील नगर में बैरिकेड के पास शुभम गुप्ता निवासी अकलतरा, सोनू सिंह निवासी अकलतरा, रवि पांडे निवासी जांजगीर चांपा, नरोत्तम गव्हेल निवासी मालखरोदा, सुमित पांडे निवासी अकलतरा, राजकुमार चंद्रा निवासी जांजगीर-चांपा, गिरधर गोपाल चंद्रा निवासी जैजैपुर, मनोज कुमार साहू निवासी जैजैपुर, करण कुमार यादव निवासी अकलतरा, सुनील सिंह निवासी अकलतरा और अन्य भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर भी सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर तोड़फोड़, अभद्रता, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, उन्हें चोट पहुंचाने, शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप हैं।

शहीद भगत सिंह चौक पर निखिल सिंह राठौर निवासी भानुप्रतापपुर, राज कमल राठौर निवासी सक्ती, सतनाम सिंह निवासी रायगढ़, सूरज शर्मा निवासी रायगढ़, मयूरेश केसरवानी निवासी सारंगढ़, आलोक पटेल निवासी डभरा चंद्रपुर और अन्य के द्वारा तोड़फोड़ करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने, पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर और लोगों की भी पहचान की जा रही है। इन सब पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!