CG: रिंग सेरेमनी के बाद जोड़े ने एक दूसरे को पहनाए हेलमेट, वजह सुनकर आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है!
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिलान्तर्गत डोंगरगढ़ ब्लॉक के जरवाही गांव में एक अनोखी सगाई हुई। वीरेंद्र साहू और ज्योति साहू ने एक-दूसरे को अंगूठी के साथ हेलमेट भी पहनाया। इससे उन्होंने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। यह अनोखा कदम लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेगा। वीरेंद्र ग्राम सचिव हैं और जरवाही गांव के रहने वाले हैं। ज्योति करियाटोला गांव की हैं। सगाई में रिंग सेरेमनी के बाद दोनों ने एक-दूसरे को हेलमेट पहनाया। उन्होंने सब से अपील की कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें।
वीरेंद्र के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना ने उन्हें हेलमेट के महत्व का एहसास कराया। इसे लेकर वीरेंद्र ने कहा कि यदि उसके पिता ने हादसे के समय हेलमेट पहना होता तो यह हादसा नहीं होता। इसीलिए उन्होंने अपनी सगाई में हेलमेट पहनाकर लोगों को जागरूक करने का फैसला किया।
अभी तक दान किए सैकड़ों हेलमेट
उनका परिवार सड़क सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है। वे अब तक सैकड़ों हेलमेट मुफ्त में बांट चुके हैं। गांव वालों ने उनके इस काम की बहुत तारीफ की है। इसे लेकर परिवार का कहना है कि हेलमेट का संबंध सिर्फ नियम से नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा से है। इसलिए इसे पहनना ज्यादा जरूरी हो जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सगाई
वहीं अनोखी सगाई चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इंटरनेट पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस पर लोगों का कहना है कि छोटी-छोटी कोशिशों से भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। वीरेंद्र और ज्योति ने अपनी खुशी के मौके को एक सामाजिक संदेश देने के लिए इस्तेमाल किया। उनकी यह पहल दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनी है।