March 26, 2025

अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, छत्तीसगढ़ में 680 उम्मीदवारों को मिली सफलता

agniveer-result-declared
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जरूरी खबर है. दिसंबर 2024 में आयोजित हुई अग्निवीर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं. अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा में छत्तीसगढ़ (C) के कुल 6,726 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से 680 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट Join Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा रायपुर सेना भर्ती कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी रिजल्ट की लिस्ट जारी की गई है.

680 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिसंबर 2024 में अलग-अलग पदों के लिए अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. अग्निवीर भर्ती रैली में कुल 6,726 युवा शामिल हुए थे. इनमें से 680 अभ्यर्थियों का चयन अलग-अलग श्रेणियों में हुआ है. इनमें अग्निवीर जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद शामिल हैं. सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 मार्च को नया रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में उपस्थित होना होगा.

1 मई से शुरू होगी ट्रेनिंग
अग्निवीर जीडी (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को 24 मार्च को सुबह 6:30 बजे नया रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में उपस्थित होना होगा. यहां चयनित युवाओं की प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद 1 मई से सभी अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. चयनित अग्निवीरों की ट्रेनिंग 1 मई 2025 से शुरू होगी.

क्लर्क और WMP का रिजल्ट आना बाकी
अब तक अग्निवीर भर्ती परीक्षा के जरिए ग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर WMP (वर्कशॉप मैकेनिक पोस्ट) के रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर WMP (वर्कशॉप मैकेनिक पोस्ट) का रिजल्ट 1-2 दिन में जारी हो सकता है.

परेशानी होने पर करें संपर्क
अगर चयनित अभ्यर्थी को रिजल्ट, डॉक्यूमेंटेशन या ट्रेनिंग से जुड़ी कोई परेशानी है तो वह सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 और 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version