November 25, 2024

वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, नियमित उड़ान के दौरान हादसा

फ़ाइल फोटो

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना का मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. राहत की बात ये है कि हादसे में पायलट सुरक्षित है.

विमान में गड़बड़ी होते ही पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा है. वायुसेना का ये फाइटर प्लेन नियमित उड़ान पर था. क्रैश के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. वायुसेना सेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है. 

बीते साल नवंबर में मिग-29 K ट्रेनर विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार पायलटों में से एक को बचा लिया गया था जबकि कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चला था. 

तलाशी के दौरान लैंडिंग गियर, टर्बोचार्जर, फ्यूल टैंक इंजन और विंग इंजन काउलिंग सागर में देखे गए थे. नौ युद्धपोतों और 14 विमानों के अलावा भारतीय नौसेना के तेज इंटरसेप्टर को तट के साथ पानी में भी खोज के लिए तैनात किया गया था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version