अजीत जोगी की हालत स्थिर, डॉक्टर्स ने लगाया रेयर इंजेक्शन, मेडिकल बुलेटिन जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत स्थिर बनी हुई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 27 मई को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के बाद डॉक्टर्स के दिन भर किए अथक प्रयासों के बाद उनकी स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि जोगी परिवार की सहमती लेकर सामूहिक निर्णय लेते हुए उन्हें विशेष किस्म का इंजेक्शन लगाया गया। जिसका प्रयोग छत्तीसगढ़ में बहुत कम हुआ है। इस इंजेक्शन को लगाने के बाद उनके तेजी से गिर रहे स्वास्थ्य में स्थिरता आई है। उनका स्वास्थ्य अभी हिमोडाइनामिकली स्थिर है. लेकिन वे अब भी कोमा हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज को आगे जारी रखते हुए डॉक्टर्स उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनके शरीर में हलचल नहीं होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।