January 11, 2025

रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज को अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार

MURTIKAR

नईदिल्ली। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति बनाने के लिए मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज को कथित तौर पर अमेरिका का वीजा देने से मना कर दिया गया है. अरुण को 20 दिन की यात्रा पर अमेरिका जाना था. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

राम लला की मूर्ति बनाने के लिए मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज के वीजा आवेदन को अस्वीकार करने के लिए US ने कोई आधिकारिक कारण भी नहीं बताया है. योगीराज ने रिचमंड, वर्जीनिया में एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूटस ऑफ अमेरिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लगभग दो महीने पहले वीजा के लिए आवेदन किया था. हालांकि, 10 अगस्त को बिना किसी कारण का हवाला दिए उनके आवेदन को कैंसल कर दिया गया था.

क्यों अमेरिका जा रहे थे अरुण योगीराज?
अरुण योगीराज को एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूटस ऑफ अमेरिका (AKKA) द्वारा आयोजित विश्व कन्नड़ सम्मेलन (डब्ल्यूकेसी 2024) में हिस्सा लेने लेने के लिए बुलाया गया था. ये कार्यक्रम 30 अगस्त से 1 सितंबर, 2024 तक वर्जीनिया के ग्रेटर रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होना है. सम्मेलन का उद्देश्य कन्नड़ संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है. क्योंकि, उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्रसिद्ध मूर्ति बनाई थी, इसलिए उन्हें सम्मान के तौर पर शामिल होने के लिए बुलाया गया था.

error: Content is protected !!