January 7, 2025

ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान आधा झुका रहेगा अमेरिका का झंडा, बाइडेन ने जानें क्यों कर दिया ऐसा ऐलान

america-trump-opo

वाशिंगटन। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। संभवतः अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह के दौरान उस देश का राष्ट्रीय झंडा शान से लहरा नहीं सकेगा। यह आदेश निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया है, जिनका कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होने जा रहा है।

बाइडेन के इस फैसले से ट्रंप हैरान और परेशान हो गए हैं। ट्रंप इस बात से हताश हैं कि जब उनके शपथ ग्रहण समारोह पर देश के राष्ट्रीय ध्वज को शान से हवा में लहराना था, तब पूरे देश के ध्वज आधे झुके रहेंगे। बाइडेन के इस फैसले का ट्रंप न तो खुलकर विरोध कर पा रहे हैं और न ही उसका स्वागत कर पा रहे हैं। मगर अपने शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के आधे झुके होने की कल्पना मात्र से ही ट्रंप का मूड खराब हो जा रहा है। वह इस पर अपनी हताशा जाहिर कर चुके हैं। आइये अब आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान क्यों झुका रहेगा अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब 20 जनवरी को देश के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे तो वह संभवतः उतने खुश नहीं रह सकेंगे, जितना कि उन्हें होना चाहिए था। इसकी 2 खास वजहें हैं। पहली यह कि उनके शपथ ग्रहण से पहले ही अमेरिकी अदालत एडल्ट स्टार को गुप्त धन मामले में 10 जनवरी को सजा सुनाएगी। दूसरा यह है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश में आधा झुका रहेगा। इसकी वजह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का गत 29 दिसंबर को निधन हो जाना है। उनके सम्मान में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी झंडे को 30 दिनों के लिए आधा झुके रहने का आदेश दिया है। ऐसे में अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आगामी 28 जनवरी तक झुका रहेगा।

ट्रंप ने उठाया मुद्दा
राष्ट्रपति ट्रंप 9 जनवरी को वाशिंगटन में जिमी कार्टर की स्मारक सेवा में भाग लेंगे। मगर उन्होंने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पोस्ट में अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शोक की स्थिति में झंडे के आधे झुके रहने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हमारे शानदार अमेरिकी ध्वज के संभावित रूप से ‘आधे झुके’ रहने के चलते हमारे विपक्षी डेमोक्रेट ‘गदगद’ हैं। ट्रंप ने कहा, ” वे सोचते हैं कि यह बहुत अच्छा है और वे इससे बहुत खुश हैं क्योंकि असल में वे हमारे देश से प्यार नहीं करते, वे केवल अपने बारे में सोचते हैं।” ट्रम्प ने कहा कि पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति कार्टर के निधन के कारण अमेरिकी ध्वज “पहली बार भावी राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह के दौरान आधा झुका रहेगा।” कोई भी अमेरिकी इसे देखना नहीं चाहता और न ही वह इससे खुश हो सकता है। वहीं ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि इस फैसले पर पुनर्विचार करने की कोई योजना नहीं है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version