December 24, 2024

अमित जोगी जाति प्रमाण पत्र : एससी/एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय ने किया फैसले का स्वागत

nandkumar sai

रायपुर।  मरवाही उपचुनाव में अमित जोगी और ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र के फैसले को लेकर एससी/एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बड़ा बयान दिया है. नंद कुमार साय ने कहा है कि उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी और ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया है. इस फैसले का वे स्वागत करते हैं।  

जोगी शासन काल में नेता प्रतिपक्ष रह चुके नंदकुमार साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जिस तरह से नकली प्रमाण पत्र बनाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन थे, उसके विरोध में वे कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़े हैं. उन्होंने कहा कि, आज जब यह फैसला आया है, उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई है. 

नंदकुमार साय ने कहा कि वे लगातार कहते रहे हैं कि अजीत जोगी अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं हीं नहीं. उनके पुत्र अमित और बहू ऋचा जोगी भी प्रयाय कर रहे थे कि वे अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते हैं. अब उच्च स्तरीय समिति ने जो फैसला दिया है वो सम्मानजनक है. इस फैसले के आने से अनुसूचित जाति वर्ग के हितों की रक्षा होगी. नंदकुमार साय ने कहा कि ऐसे और भी लोग जो अवैध तरीके से प्रमाण पत्र बनाकर जनजाति वर्ग के हितों को हड़पने का काम करते हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version