January 9, 2025

रायपुर के नए DEO एएन बंजारा, चंद्राकर 31 जनवरी को सेवानिवृत्त

AN BANJARA

रायपुर। रायपुर के नए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा होंगे। बता दें की डीईओ जीआर चंद्राकर  31  जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

वर्तमान में एएन बंजारा लोकशिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं। संचालनालय से जारी आदेश के मुताबिक़ बंजारा को इसके साथ साथ आगामी आदेश तक रायपुर डीईओ का भी प्रभार दिया गया हैं। 

error: Content is protected !!