…और अब बीच शहर में घूमते नजर आए भालू, लोगों में दहशत का माहौल
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय के संजय नगर वार्ड में तीन भालू एक साथ देखे गए, जो वार्ड की गलियों में आराम से घूम रहे थे, हालांकि भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन अचानक भालू के सामने आ जाने के कारण लोगों में दहशत है। शहर में बढ़ती भालुओं की संख्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है, लेकिन वन विभाग भालुओं को रिहायशी बस्ती में आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है।
रविवार रात लगभग 9 बजे तीन भालू संजय नगर वार्ड में घूमते नजर आए. अचानक भालू को गली में देखकर अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों के अंदर चले गए. भालू के गली में घुसने के बाद लोगों को चिंता सता रही थी कि भालू किसी के घर में न घुस जाएं, हालांकि भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचायां
शहर में भालुओं का पहुंचना अब आम बात हो गई है, जिससे कभी भी उनके हमले से बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और न ही भालुओं को रिहायशी बस्ती में आने से रोक पा रहा है. हालांकि कुछ साल पहले ठेलकाबोर्ड पहाड़ी से लेकर शिवनगर पहाड़ी तक जामवंत परियोजना के तहत भालू का आवास क्षेत्र बनाया गया है, लेकिन यहां भी भालुओं के लिए पर्याप्त भोजन मिलता नजर नहीं आ रहा है. जिसके कारण भालू रिहायशी बस्ती की ओर रुख कर रहे हैं.