December 23, 2024

…. और अब यूपी भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव

swatantra_dev_singh

लखनऊ।  भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।  वे उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य भी हैं। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा ले। 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा,’ डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूं. मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे.

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह की कोविड-19 जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डॉक्टरों की सलाह पर वह यहां एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. खुद गृहमंत्री शाह ने रविवार दोपहर ट्वीट कर यह जानकारी दी। 

वहीं उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version