April 19, 2024

पलायन की कष्टदायक तस्वीरें, बैल के साथ गाड़ी खींच रहा मजदूर

इंदौर।  देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का तीसरा दौर जारी है।  इस दौरान गरीब मजदूर लगातार पलायन कर अपने घर जा रहे हैं।  ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली तस्वीर इंदौर के बाईपास पर देखने को मिली है।  जहां एक व्यक्ति खुद बैल के साथ बैल गाड़ी को खींचते हुए दिखाई दे रहा है।  युवक ने 15 दिन पहले अपने परिवार का पेट भरने के लिए अपने एक बैल को आधी कीमत पर बेच दिया।  इस तस्वीर के सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 


इंदौर में महू से निकले राहुल ने खुद को बैल की जगह बैलगाड़ी में जोत कर अपने परिवार सहित चलना शुरू कर दिया।  लगातार सामने आ रही पलायन की तस्वीरों में सबसे दर्दनाक तस्वीर यह सामने आई है।  जब इंसान को जानवरों की तरह काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है। 


राहुल महू का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले उसके पास दो बैल हुआ करते थे।  जिन्हें जोतकर वह बैलगाड़ी से अपना काम करता था, लेकिन लगातार जारी लॉकडाउन के कारण राहुल का काम पूरी तरह से बंद हो गया और परिवार के भरण-पोषण के लिए उसे एक बैल बेचना पड़ा।  राहुल की मजबूरी इतनी थी कि 15 हजार के बैल को उसने 5 हजार में बेच दिया।  जिससे परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके। 


लॉकडाउन की समय सीमा लगातार बढ़ने के कारण राहुल के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ और उसने महू से अपने पैतृक गांव की तरफ कूच कर दिया।  इस दौरान जब बैलगाड़ी खींचने के लिए एक बैल कम पड़ा, तो राहुल खुद उस बैल की जगह बैलगाड़ी को खींचने लगा। 


इस तरह की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।  जिस तरह से मजदूरों को पैदल चलकर पलायन करना पड़ रहा है।  उसमें कई तस्वीरें तो सामने आ ही रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि, इस पलायन के दौरान न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी इन लोगों की मदद करने आता है, न ही कोई जनप्रतिनिधि इनकी चिंता करता है। 

error: Content is protected !!