December 22, 2024

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पार्टी के असम अध्यक्ष राना गोस्वामी ने दिया इस्तीफा

ASAM

जोरहाट। कांग्रेस पार्टी के लिए ये झटके पर झटके का मौसम है. असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राना गोस्वामी ने इस्तीफा दे दिया है. इसको असम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका कहा जा रहा है. राना गोस्वामी ने कांग्रेस पार्टी के न सिर्फ अध्यक्ष बल्कि सदस्य के तौर पर भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

इससे पहले असम कांग्रेस ही के एक और कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ने असम में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की बात की थी. राना गोस्वामी ने अपर असम के संगठन इंचार्ज के तौर पर इस्तीफा दिया है. राना गोस्वामी ने कहा है कि वे कई राजनीतिक वजहों से इस्तीफा और पार्टी का पद छोड़ रहे हैं.

कल शाम ये खबर आई थी कि राना गोस्वामी अपने समर्थकों के साथ एक बैठक कर रहे हैं जिसके बाद वे कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. राना गोस्वामी जोरहाट के रहने वाले हैं और यहीं उन्होंने कल अपने समर्थकों के साथ बैठक की. कयास लग रहे हैं कि राना गोस्वामी जल्द ही या तो भारतीय जनता पार्टी या फिर असम गण परिषद में शामिल हो सकते हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!