April 11, 2025

छत्तीसगढ़ को केंद्र की एक और सौगात : खरसिया से नया रायपुर- परमालकसा के लिए नई रेल लाइन स्वीकृत

VISHNU-TRAIN
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है. इसके तहत खरसिया से नया रायपुर होते हुए परमालकसा तक दो नई रेलवे लाइनों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है. यह फैसला राज्य में रेलवे नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. CM विष्णु देव साय ने भी इसके लिए सरकार का आभार जताया है.

केंद्र सरकार ने 2 रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी
छत्तीसगढ़ में खरसिया–नया रायपुर–परमालकसा रेल लाइन को मंजूरी मिली है. यह नई रेल परियोजना 8,741 करोड़ की लागत से बनेगी. इससे बलौदाबाजार सहित कई क्षेत्रों को सीधी रेल सुविधा मिलेगी. औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

CM साय ने ट्वीट कर जताया आभार
सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के खरसिया–नया रायपुर–परमालकसा नई रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति मिली है.

8,741 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना, प्रदेश में रेल सुविधा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी. इससे बलौदाबाजार सहित अन्य क्षेत्रों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी, साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

इस परियोजना की स्वीकृति हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी आपका सहृदय आभार

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version