April 16, 2025

अनुराग कश्यप का दावा- रवि किशन स्मोक करते थे वीड, ‘मुक्काबाज’ की शूटिंग के दौरान का सुनाया किस्सा

rvi=anu
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। रवि किशन ने बीते सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि इस गंभीर मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए, ये बेहद जरूरी है। रवि किशन के बयान पर अनुराग कश्यप का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि रवि किशन खुद वीड लेते थे।
 
अनुराग ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘रवि किशन ने मेरी फिल्म मुक्काबाज में काम किया था। रवि किशन अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शम्भु से करते हैं। वह खुद वीड लेते थे और यह बात सब जानते हैं। ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जिसे यह पता नहीं कि रवि किशन स्मोक नहीं करते। उन्होंने भले ही अब छोड़ दिया हो क्योंकि वह नेता बन गए हैं। शायद अब वह ये सब ना करते हों।’

अनुराग ने आगे कहा, ‘क्या आप इसे भी ड्रग्स में शामिल करते हैं? नहीं, मैं रवि किशन को जज नहीं कर रहा क्योंकि मैंने कभी वीड को एक ड्रग के तौर पर नहीं देखा। तो जब ड्रग्स को लेकर मैं रवि किशन का स्टेटमेंट सुनता हूं तो मुझे इस चीज से दिक्कत है।’ 

अनुराग ने ड्रग्स को लेकर अपने स्ट्रगल को लेकर भी बात की। अनुराग ने बताया कि जब उनकी फिल्म ब्लैक फ्राइडे बैन हो गई थी और आरती बजाज के साथ उनकी शादी टूट गई थी तब वह डिप्रेस हो गए थे और केमिकल ड्रग्स का इस्तेमाल करने लगे थे। अनुराग ने कहा, मुझे सोशल मीडिया पर भले ही चरसी कहा जाता हो, लेकिन मैंने कभी मरिजुआना का इस्तेमाल नहीं किया। 

उन्होंने बताया कि वह अपनी सिगरेट को तम्बाकू के साथ रोल करते थे जिस वजह से लोगों को लगता है कि वह वीड स्मोक करते थे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version