December 26, 2024

नए जिले के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त, अलरमेल मंगई को रायपुर, गौरव द्विवेदी बिलासपुर और सिद्धार्थ कोमल को दुर्ग की जिम्मेदारी

cg-shasan

रायपुर| राज्य शासन ने जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा और निगरानी के लिए नए जिले में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले को धमतरी, प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ को सरगुजा, प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को महासमुंद, प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी को बिलासपुर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
इसी तरह सुश्री रीता शांडिल्य को बेमेतरा, श्री सिद्वार्थ कोमल परदेशी को दुर्ग, श्री निरंजन दास को रायगढ़, श्री प्रसन्ना आर. को कबीरधाम, श्री अन्बलगन पी. को कोरबा, श्रीमती अलरमेल मंगई डी. को रायपुर, श्री धनंजय देवांगन को जांजगीर-चांपा, श्री एस.प्रकाश को कोरिया, श्री टोपेश्वर वर्मा को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है। श्री एन.एन. एक्का को मंुगेली, श्री अंकित आनंद को बालोद, श्री पी. दयानंद को सूरजपुर, डॉ.सी.आर.प्रसन्ना को जशपुर, डॉ. एस.भारतीदासन को राजनांदगांव, श्रीमती शम्मी आबिदी को कांकेर, श्री हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद और मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। श्री यशवंत कुमार को बीजापुर, नीरज कुमार बनसोड़ को सुकमा, डॉ. प्रियंका शुक्ला को कोण्डागांव, श्रीमती किरण कौशल को दंतेवाड़ा, डॉ. तम्बोली अयाज फकीर भाई को बस्तर, श्री अवनीश कुमार शरण को बलरामपुर और श्री कार्तिकेय गोयल को नारायणपुर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। प्रभारी सचिव नियमित रूप से जिले का भ्रमण कर जिले में संचालित हो रही शासन की योजनाओं और विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करेंगे, साथ ही भ्रमण संबंधी रिपोर्ट मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version