November 4, 2024

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की सराहना

जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास कार्यों पर लगाई गई है छायाचित्र प्रदर्शनी

रायपुर| जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े तीन वर्षों में हुए विकास एवं उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि से हुआ है। यह प्रदर्शनी अगले एक महीने तक यह छायाचित्र प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुली रहेगी। राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। फोटो के साथ ही वीडियो के माध्यम से भी योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। 
विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज रायपुर शहर के आम नागरिकों ने प्रर्दशनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की सराहना करते हुए आमजनों के लिए लाभकारी बताया। प्रदर्शनी में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के विभिन्न जिलों में क्रियान्वयन की तस्वीरें अलग-अलग सेगमेंट में प्रदर्शित की गई हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, सुराजी गांव योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ, भेंट-मुलाकात, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, वन अधिकार पत्र वितरण, वनोपज संग्रहण तथा राजीव युवा मितान क्लब योजना के क्रियान्वयन और प्रदेश के लोगों तक पहुंच रहे इनके लाभों को आकर्षक छायाचित्रों और फिल्मों के जरिए प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की तस्वीरों, अखबारों की क्लिपिंग्स और फिल्म के माध्यम से उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version