April 16, 2025

मणिपुर में सेना पर हमला, 3 जवान शहीद, 4 की हालत नाजुक

army

इंफाल।   मणिपुर (Chandel Manipur) में सेना (Indian Army ) की एक टीम पर घात लगाकर हमला किया गया है. जिसमें 3 शहीद हो गए हैं और 4 की हालत नाजुक है.  म्यांमार की सीमा से लगे चंदेल में स्थानीय समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में 4 असम राइफल्स यूनिट ( 4 Assam Rifles unit)के तीन कर्मी शहीद हो गए और चार लोग घायल हैं। 

आतंकवादियों ने पहले  IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की.  इम्फाल से 100 किमी दूर उस क्षेत्र में रइंफोर्समेंट भेजी गई है.

error: Content is protected !!