Asian Games 2023: तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने रचा इतिहास, तोड़ दिया पिछले सीजन का रिकॉर्ड
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्सड इवेंट में भारत के लिए ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने कमाल करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने फाइनल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के SO Chaewon और JOO Jaehoon के हराया। यह मेडल जीतने के साथ ही भारत ने एशियन गेम्स में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
भारत ने जीता गोल्ड
तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्सड इवेंट में ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने 159 का स्कोर किया। जबकि कोरियाई जोड़ी ने 158 का स्कोर किया। भारतीय जोड़ी के सामने कोरियाई जोड़ी टिक नहीं सकी और मुकाबला हार गई। इससे पहले भारतीय तीरंदाज ज्योति और ओजस ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान की आदेल झेशेनबिनोवा और आंद्रे त्युत्युन की जोड़ी के खिलाफ एक बार नौ अंक को छोड़कर हर बार 10 अंक जुटाए। भारतीय जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया की जोड़ी मोहम्मद जुवैदी बिन माजुकी और फातिन नूरफतेहाह मेट सालेह को मात दी थी। अब उन्होंने फाइनल में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और स्वर्ण पदक जीत लिया।