January 8, 2025

अरविंदो सोसायटी रायपुर द्वारा गीदम विकासखंड के शिक्षकों को समावेशी शिक्षा पर दिया गया प्रशिक्षण

arvindo

०० विकासखंड स्तर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 61 शिक्षक शिक्षिका प्रशिक्षण प्राप्त किए 

गीदम/दंतेवाड़ा| कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा एवं शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा का सहयोग से श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा गीदम विकासखंड स्तर दो दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम एजुकेशन सिटी जावंगा में स्थित शासकिया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक एवं विशिष्ट अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम बताया कि प्राथमिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर विद्यालयों में रुचिकर, आनंदकार और समावेशी शिक्षण वातावरण बनाने शिक्षकों की अहम भूमिका है, जिससे विद्यार्थियों में शिक्षण गतिविधियां के द्वारा उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में श्री अरविंदो सोसायटी रायपुर के मास्टर ट्रेनर विनीत भट्ट ने शिक्षक व शिक्षिका को दो दिन प्रशिक्षण दिया। विनीत भट्ट ने कहा कि विद्यार्थियों के सीखने परिणामों में सुधार एवं शिक्षकों की शिक्षण क्षमता को सुदृढ़ करने हेतु यह कार्यक्रम श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण के तहत शिक्षक व शिक्षिका द्वारा विभिन्न प्रकार शिक्षण गतिविधियां, शिक्षण अधिगम सामग्री, खेल खेले में सीखना, प्रायोगिक कौशल का अभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम में खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय के लक्ष्मण साहू, भगत गौतम, शिक्षाविद अमुजुरी विश्वनाथ, गीदम विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों के 35 एवं माध्यमिक विद्यालयों के 26 शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

error: Content is protected !!