January 8, 2025

अयोध्या : युवक के चश्मे में लगा था कैमरा, राम जन्मभूमि परिसर की छिपकर खींच रहा था तस्वीरें, पुलिस ने दबोचा

ram_mandir_23594390

अयोध्या। यूपी के अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां राम जन्मभूमि परिसर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इस युवक के चश्मे में कैमरा लगा हुआ था और वह इस कैमरे के जरिए राम जन्मभूमि परिसर की तस्वीरें क्लिक कर रहा था।

शक के आधार पर पकड़ा गया
आरोपी युवक की पहचान वडोदरा निवासी जयकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस युवक के चश्मे में कैमरा लगा हुआ था। इस कैमरे से युवक राम जन्मभूमि परिसर में फोटो क्लिक कर रहा था।

मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने शक के आधार पर चश्मे की जांच की और चश्में में कैमरा पाया गया। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। खुफिया एजेंट जांच में जुट गए हैं। घटना कल देर शाम की बताई जा रही है।

सुरक्षा को लेकर जवान अलर्ट
यूपी के अयोध्या में स्थित राम मंदिर के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। ऐसे में श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में रहती है। हालही में खबर सामने आई थी कि यहां श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। खबर ये थी कि राम मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जाएंगी। ऐसा करने से श्रद्धालुओं को पहली मंजिल पर चढ़ने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने संवाददाताओं को ये जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीन मंजिला है। भूतल पर रामलला विराजमान हैं। पहली मंजिल पर भगवान का दरबार होगा। उसके ऊपर भी एक मंजिल होगी, अभी यह तय नहीं है कि उसमें क्या होगा।

अनिल ने बताया था कि राम दरबार के दर्शन के लिए लोग सीढ़ियों का उपयोग कर सकते हैं लेकिन जो लोग ऊपर जाना तो चाहते हैं लेकिन सीढ़ियों के सहारे नहीं जा सकते, उनके लिए हमने बहुत पहले से परकोटे से मंदिर तक जाने की व्यवस्था की है। मंदिरों के गलियारों को जोड़ने वाला परकोटा बनकर तैयार हो जाएगा। जो लोग दर्शन के लिए ऊपर जाना चाहते हैं, वे मंदिर के पीछे से जाएंगे। वहां लिफ्ट लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

error: Content is protected !!