September 20, 2024

छत्तीसगढ़ में झमाझम बरसे बदरा, बीजापुर सबसे ज्यादा तो बेमेतरा सबसे कम भींगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं.कोरबा और बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली के कारण मौतें हुई हैं. आईए सबसे पहले जानते हैं कि अब तक प्रदेश में कितनी बारिश दर्ज की गई है.

बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश : राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1050.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.राज्य के जिलों में 01 जून 2024 से 10 सितम्बर सुबह तक रिकॉर्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2263.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 537.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है.

किस जिले में कितनी बारिश ?: एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 538.5 सूरजपुर जिले में 940.8 मिमी, बलरामपुर में 1383.3 मिमी, जशपुर में 824. मिमी, कोरिया में 950.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 951.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी. रायपुर जिले में 872.4 मिमी, बलौदाबाजार में 1109.6 मिमी, गरियाबंद में 1008.6 मिमी, महासमुंद में 846.6 मिमी, धमतरी में 973.5 मिमी, बिलासपुर में 911.9 मिमी, मुंगेली में 1022.6 मिमी, रायगढ़ में 941.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 615.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1121.8 मिमी, सक्ती 944.6 मिमी, कोरबा में 1297.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1064.8 मिमी, दुर्ग में 611.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.

कबीरधाम जिले में 800.0 मिमी, राजनांदगांव में 1065.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1173.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 752.3 मिमी, बालोद में 1120.9 मिमी, बस्तर में 1199.5 मिमी, कोण्डागांव में 1108.2 मिमी, कांकेर में 1349.0 मिमी, नारायणपुर में 1320.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1434.2 मिमी और सुकमा जिले में 1612.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.

बिजली गिरने से मौत : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. हरदीबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआडीह गांव में मवेशी चराने के दौरान बिजली गिरने से हरीश बिंझवार की मौत हो गई.वहीं रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक मंदिर पर बिजली गिरने से पुजारी जगत सिंह उरांव की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों मामलों में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है . सरकार की नीति के मुताबिक मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

बलौदाबाजार में गई 7 की जान : वहीं बलौदाबाजार में रविवार को गाज गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. लोगों को बारिश के दौरान बाहर न जाने की हिदायत दी जा रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version