कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वन मंडल के बांकीमोंगरा वनपरिक्षेत्र में बांस की कटाई को लेकर अफसरों से भिड़े बीट गार्ड का वीडियो वायरल हो गया।  इसमें बीट गार्ड बिना आदेश के बांस की कटाई को लेकर अफसरों पर भड़कते नजर आ रहे हैं।  डीएफओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 


इस मामले के प्रकाश में आने के बाद वन अफसर सक्रिय हुए। कटघोरा डीएफओ शमा फारुखी ने बताया है कि इस पूरे केस में वन परिक्षेत्र पाली के एसडीओ डडसेना को जांच करने के लिए कहा गया है।  डीएफओ ने कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट तैयार नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। 


वीडियो सामने आने के बाद जहां रेंजर मृत्युंजय शर्मा का फोन बंद है, वहीं उनकी लोकेशन का भी पता नहीं चल रहा है।  वहीं बीट गार्ड शेखर सिंह रात्रे अब कुछ भी कहने से बच रहे हैं।  इससे पहले शेखर ने खुद बताया था कि उनकी बिना जानकारी के बांकीमोंगरा वनपरिक्षेत्र में बांस की कटाई हो रही थी।  उन्होंने न सिर्फ 11 कुल्हाड़ी और 365 नग बांस जब्त किया था बल्कि रेंजर, डिप्टी रेंजर, दूसरे बीट गार्ड और 11 मजदूरों के खिलाफ केस भी बनाया था। 


इस पूरे वाकए के बाद बीट गार्ड ने चुप्पी साध ली है और अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं।  हालांकि मामले की जांच के आदेश डीएफओ ने दिए हैं।  इस पूरे प्रकरण से वन विभाग की आपसी खींचतान और वनों की अवैध कटाई की कलई खुल गई है।  ये पहला मामला है, जब कनिष्ठ अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारी पर कार्रवाई की हो।  जानकारी ये भी मिल रही है कि इस पूरे मामले की शिकायत थाने में भी की गई है। 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...