March 30, 2025

एक तीर से दो निशाना, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर

khelkllllll

रावलपिंडी। रचिन रविंद्र की दमदार शतकीय पारी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना भी पक्का हो गया है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर गेंद 23 शेष रहते 240 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने कमाल का खेल दिखाया। रचिन 105 गेंद में 112 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी में रचिन ने 12 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। रचिन रविंद्र का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में यह डेब्यू मैच था। चोट के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में नहीं खेल पाए थे। सिर्फ इतना ही नहीं रचिन का वनडे में यह चौथा शतक था। रचिन के ये सभी चार शतक आईसीसी इवेंट में भी आए हैं। इस तरह रचिन न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने भी 76 गेंद में 55 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान भी अब बाहर
ग्रुप में न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। बांग्लादेश को मिली इस हार का खामियाजा मेजबान पाकिस्तान को भी भुगतना पड़ेगा। पाकिस्तानी टीम के लिए अब सेमीफाइनल की सारी उम्मीदें खत्म हो गई है। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इस ग्रुप में बांग्लादेश और पाकिस्तान एक दूसरे साथ अपना आखिरी लीग मैच खेलेंगे।

इसके अलावा अब ग्रुप में न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने दोनों लीग मैच जीतकर चार अंक हासिल किए हैं। वहीं नॉकआउट स्टेज से पहले भारतीय टीम का आखिरी मैच दुबई में न्यूजीलैंड के साथ ही 2 मार्च को खेला जाएगा।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही खराब

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बात करें तो वह बहुत ही साधारण रही। कप्तान नजमुल हसन शांतो को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में उनका साथ नहीं निभा पाए। यही कारण है कि टीम बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं रही। शातों बांग्लादेश के लिए 110 गेंद में 77 रनों की पारी खेली। शांतो के अलावा जाकेर अली और रिशाद हुसैन ने जरूर कुछ देर के लिए पारी को संभालने की कोशिश की। जाकेर अली ने टीम ने 55 गेंद में 45 रनों की पारी खेली। वहीं रिशाद ने 26 रन का योगदान दिया।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल सबसे सफल रहे। ब्रेसवेल ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। माइकल ब्रेसवेल के अलावा कीवी टीम की तरफ से विलियम ओरुकी ने भी 2 विकेट लिए जबकि मैट हेनरी और काइल जैमीसन ने भी एक-एक विकेट लिए।

error: Content is protected !!
News Hub