बस्तर: केके रेल लाइन पर भूस्खलन, राहत के लिए निकली गाड़ी पलटी, दो की मौत, कई मालगाड़ियां अटकी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में केके रेल लाइन पर भूस्खलन होने से बड़ी घटना हो गई है। बताया जा रहा हैं की रेलवे ट्रेक पर बड़े बड़े चट्टाननुमा पत्थर गिरे हैं, जिसके चलते पटरियां डेमेज हुई हैं। इससे कई मालगाड़ी फंस गए हैं। वहीं रास्ता साफ करने के लिए निकली गाड़ी पलट गई। जिसमें दो रेल कर्मियों की मौत की खबर है। वहीं तीन गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की चिमणी पल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक चट्टान धंसी है। इसके चलते लौह अयस्क लेकर बैलाडीला से निकले चार माल गाड़ियां रास्ते में फंस गई है। वॉल्टियर की ओर से आ रही खाली गाड़ियों को भी रोका गया है। मृतक बताए जा रहे रेल कर्मियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके के लिए राहत अमला रवाना हो गया हैं।