November 5, 2024

बस्तर ओलंपिक 2024 : विकासखंड स्तर से शुरू होगी खेल प्रतियोगिता, हर ग्राम पंचायत से शामिल होंगे खिलाड़ी

जगदलपुर। बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण की खेल प्रतियोगिता आज से विकासखंड स्तर से प्रारंभ होगी, जिसमें पंजीयन कराने वाले प्रत्येक पंचायत के खिलाड़ी शामिल होंगे. विकासखंड स्तर पर प्रत्येक 10 से 12 पंचायतों का समूह बनाकर प्रतिदिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 10 से 12 पंचायतों में जो खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, वह अगले राउंड में प्रवेश करेंगे, जो सेमीफाइनल राउंड होगा.

विकासखंडों में लगातार चार से पांच दिनों तक प्रतियोगिताएं संपन्न होगी और विजेता खिलाड़ी-टीम अगले राउंड सेमीफाइनल और फिर फाइनल में प्रवेश करेंगे. फाइनल के विजेता अपने विकासखंड से जिला स्तर पर भाग लेंगे. विकासखंड स्तरीय आयोजन के लिए सीईओ जनपद पंचायत को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीकृत सभी खिलाड़ी अपने पंचायत के सचिव, सरपंच, पीटीआई या जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पंचायत के नोडल या प्रभारी अधिकारी से संपर्क कर विकासखंड स्तर पर अपनी पंचायत या नगरीय निकाय का मैच किस तिथि को है, पता कर उस तिथि में विकासखंड स्तर पर भाग ले सकेंगे.

सभी सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि किस तिथि में किस पंचायत को विकासखंड स्तर पर खेलने आना है, निर्धारण कर संबधित पंचायतों को सचिव के माध्यम से अवगत कराएं. साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि जिन खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक के लिए अपना पंजीयन कराया है, वे सुगमता पूर्वक बस्तर ओलंपिक की खेल प्रतियोगिता में शामिल हो सके.

error: Content is protected !!
Exit mobile version