January 16, 2025

बस्तर के डीईओ राजेंद्र झा निलंबित, फर्जी नियुक्ति का मामला

deo-bastar

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है. रायपुर के स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया है. जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा पर अपात्र लोगों को शिक्षा विभाग में संविदा नियुक्ति करने और अवैध तरीके से 4 लोगो की अनुकंपा नियुक्ति देने का आरोप लगा था. जिला शिक्षा अधिकारी ने साल 2014 से 2018 के बीच फर्जीवाड़ा कर शिक्षा विभाग में अपात्र लोगों की नियुक्ति की थी. इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी. इसके बाद 1 दिसंबर को कोर्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा से जवाब तलब किया था.

अपने आदेश में राज्य सरकार ने उल्लेख किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते राजेंद्र झा ने 4 लोगों को अवैध तरीके से अनुकंपा नियुक्ति दे दी थी. वहीं बिना विज्ञापन जारी किए 70 से अधिक भृत्यों की नियुक्ति भी कर दी गई. नियुक्ति के साथ-साथ उन्हें भुगतान भी किया गया.

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा ने 2013-14 और 2017-18 में बिना विज्ञापन जारी किए ही स्कूलों में रिक्त पड़े भृत्य की पदों पर नियुक्ति कर दी. 4 अनुकंपा नियुक्ति भी नियम कानून को ताक में रखकर की गई थी.


जुलाई में बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा संगठन की तरफ से भी बस्तर कमिश्नर से शिकायत की गई थी. इसके बाद लगातार इस मामले की जांच की जा रही थी. हाईकोर्ट में मामला आने के बाद शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी.

error: Content is protected !!