January 11, 2025

बठेना कांड : गृहमंत्री ने मकान के कमरे से लेकर जले हुए पैरावट तक का किया निरीक्षण, पुलिस के हाथ अब तक खाली

bhilai_1615

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सोमवार सुबह-सुबह ग्राम बठेना पहुंच गए। उन्होंने मकान के कमरे से लेकर जले हुए पैरावट तक का निरीक्षण किया। उन्होंने इंटेलिजेंस टीम बनाकर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में IG इंटेलिजेंस से भी बात की है। वहीं SP प्रशांत ठाकुर उन्हें घटना को लेकर जानकारी देते रहे।

गृहमंत्री साहू सुबह करीब 6 बजे पाटन के बठेना गांव पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ SP सहित अन्य अफसर भी मौजूद थे। गृहमंत्री ने एक-एक स्पॉट को ध्यान से देखा और इस संबंध में अफसरों से बात की। जिस मकान में परिवार रहता था, उसका पूरा जायजा उन्होंने लिया। फिर घटना को लेकर गंभीरता से जांच करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा है।

बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले थे। पिता-पुत्र के शव जहां एक ही रस्सी से फंदे से लटक रहे थे। वहीं महिला और दो बेटियों के शव जली हुई हालत में पैरावट में मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि पिता-पुत्र ने हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। हालांकि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक सिर्फ यह सामने आया है कि घटना से पहले कुछ लोग परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version