April 14, 2025

सुनील गावस्कर के क्रिकेट में 50 साल पूरे होने पर BCCI ने दिया ये खास सम्मान

sunil gawaskar
FacebookTwitterWhatsappInstagram

अहमदाबाद।  छह मार्च भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के 50 साल पूरे होने पर शनिवार को यहां सम्मानित किया गया. 

71 वर्ष के पूर्व कप्तान को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक में स्मृति स्वरूप कैप प्रदान की.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ”टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के 50 साल आज पूरे होने का जश्न.”

शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी तस्वीर डाली. उन्होंने लिखा, ”सुनील गावस्कर जी के भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के 50 साल पूरे होने का जश्न. सभी भारतीयों के लिये यह बड़ा पल और हम दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका जश्न मना रहे हैं.”

गावस्कर ने 1971 से 1987 के बीच भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे खेलकर क्रमश: 10122 और 3092 रन बनाए. वह 1983 की विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य थे.


सचिन तेंदुलकर ने 2005 में सर्वाधिक टेस्ट शतक का उनका रिकॉर्ड तोड़ा. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण मैच में पहली पारी में 65 और दूसरी में 67 रन बनाये थे. भारत ने वह मैच और श्रृंखला दोनों जीते

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version