नगर निगम में बजट पेश होने से पहले सवालों और मुद्दों को लेकर भाजपा पार्षदों ने की तैयारी
०० मीनल चौबे बोलीं-बीते दो सालों में कोई काम नहीं हुआ, अब भी उम्मीद नहीं; 15 मार्च को पेश होगा बजट
रायपुर| राजधानी रायपुर के नगर निगम का बजट 15 मार्च को पेश होने जा रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने एक बैठक रखी। सोमवार को बजट पेश होने से पहले सवालों और मुद्दों को लेकर भाजपा पार्षदों ने तैयारी की।
बजट को लेकर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पार्षद मीनल चौबे ने कहा कि पिछले 1 साल में कोई भी नया काम नहीं हुआ है। जनता की समस्याएं जस की तस हैं, मच्छर, धूल, अवैध कब्जे बढ़े हैं। इस बजट में युवाओं के लिए क्या कुछ होगा, इसे हम देखेंगे। स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए क्या कुछ होगा, शहरी स्वास्थ्य के लिए क्या किया जा रहा है, पार्षदों के काम रूके हुए हैं। महापौर एजाज ढेबर को लेकर मीनल चौबे ने कहा कि उनकी आंखें स्मार्ट सिटी की चकाचौंध से चौंधिया गई हैं। हम चाहते हैं कि नगर निगम का बजट शहर के भीतर की अव्यवस्था को सुधारने की बात लेकर आए। हालांकि हमें उम्मीद नहीं है मगर देखते हैं क्या कुछ होता है । महापौर को चाहिए कि वह सरकार से शहर के लिए बड़ी राशि का आवंटन कराएं जैसा पिछले सालों में होता रहा है लेकिन नगर निगम का बजट सीमित होता जा रहा है। इस बार करीब 1375 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। इतने कम बजट में नई योजनाओं को शामिल करने की संभावना कम है। फिलहाल जो जानकारियां सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक पुरानी योजनाओं और कुछ स्वीकृत कामों को पूरा करना ही अगले वित्त वर्ष की प्राथमिकता रहेगी। कोरोना की वजह से पिछले दो साल से नगर निगम कोई नई योजना नहीं ला पाया है। शासन से फंड भी नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि इस साल निगम के पास अपने कर्मचारियों को सैलेरी बांटने के लिए भी पैसे नहीं है।