April 4, 2025

बेमेतरा सिटी कोतवाली सील : टीआई और एसआई कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 5 लोग भी संक्रमित

bmt-thana
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के साथ साथ नगर में भी कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। पुलिस लाइन कालोनी में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  सिटी कोतवाली टीआई के परिवार से 4 और उपनिरीक्षक, उनकी पत्नी और बच्चा पॉजिटिव पाए गए हैं।  जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस थाना और लाइन को सील कर दिया है।  मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है। पुरे इलाके को कन्टेनमन ज़ोन घोषित कर दिया गया हैं। 


बता दें कि बुधवार को सिटी कोतवाली में उपनिरीक्षक, उनकी पत्नी और बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।  इसके बाद उनके साथ ही पड़ोस में रह रहे टीआई के परिवार ने कोविड टेस्ट कराया, जिसमें टीआई के परिवार के 4 सदस्य कोविड पाॅजिटिव मिले। सभी को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।  सिटी कोतवाली क्षेत्र को पूरी तरह बन्द कर दिया गया है। 


सिटी कोतवाली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाना परिक्षेत्र को सील कर दिया गया है और आवागमन में प्रतिबंध लगा दिया गया है।  इसके बाद अब थाने का संचालन टेंट लगाकर आसपास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे।  इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों ने दी है।  बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इसे लेकर चिंता बढ़ गई है।  

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version