December 28, 2024

बेमेतरा: लावारिस हालत में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, पुलिस तहकीकात जारी

cg-bmt-01-shav

बेमेतरा।  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर में 55 वर्षीय अधेड़ का शव लावारिस हालात में गांव में मिला है।  सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस अमला पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मामला नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर का है, जहां 55 साल के विश्राम यादव का शव गांव के माता भद्रकाली मंदिर के पास चुलमाटी डबरी से बरामद किया गया है।  मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम से विश्राम घर नहीं आया था।  जिसकी तलाश गांव में की गई, लेकिन वह नहीं मिला। गुरुवार की सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर डबरी में विश्वाम का शव पड़ा दिखा, जिसके बाद गांववालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।  जिसके बाद एसपी दिव्यांग पटेल एडिशनल एसपी विमल बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा, नवागढ़ टीआई विपिन रंगारी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंच कर जांच कर रहा है। वहीं जांच में डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है।  एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इसका खुलासा भी हो जाएगा। 

error: Content is protected !!