April 11, 2025

बेमेतरा: 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड, 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार, मंत्री से मिली अफसरों को सराहना

bmt-koro
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में महिला एवं बाल विकास मंत्री व प्रभारी अनिला भेड़िया ने गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।  लेकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में किये जा रहे उपायों की जानकारी लेते हुए प्रशासकीय टीम के प्रयास की सराहना की। 

बैठक में सीएमएचओ ने बताया कि स्थानीय लाइवलीहुड कॉलेज मे 50 बिस्तर युक्त और स्थानीय पीजी कॉलेज में 100 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।  इसके अलावा बेमेतरा के एमसीएच मे 100 बिस्तर युक्त कोविड-19 अस्पताल तैयार किया गया है।  प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने शासन-प्रशासन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी भी टीम भावना से अच्छा कार्य कर रहे हैं। 

बैठक में मौजूद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जिले मे खाद, बीज के भण्डारण एवं उठाव की समीक्षा की. उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में धान बीज का लक्ष्य 22 हजार क्विंटल के विरुद्ध 23 हजार 904 क्विंटल भण्डारण कर 19 हजार 485 क्विंटल का वितरण किया जा चुका है. अरहर का लक्ष्य 235 क्विंटल के विरुद्ध 159 क्विंटल भण्डारण कर लिया गया है. इस तरह जिले में 61 प्रतिशत खाद का उठाव किया गया है। 

कलेक्टर तायल ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिले में लाभान्वित किसानों की संख्या एक लाख 10 हजार 935 है।  इन किसानों को 94 करोड़ 60 लाख 56 हजार रु. उनके बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है। 


प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट की गुणवत्ता एवं वितरण में शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने गड़बड़ी करने वाले समूहों को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिये। 

  बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे, कलेक्टर शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version