December 23, 2024

बेमेतरा : पुणे से छत्तीसगढ़ पहुंची बस की ट्रक से भिड़ंत, 4 की मौत, 8 घायल

nandghat

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी बस और कोयले से भरी ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, साथ ही 8 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।  घटना नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी की बताई जा रही है।  घटना की जानकारी मिलते ही नांदघाट पुलिस और नवागढ़ एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं। नांदघाट थाना प्रभारी वीके कोमरा ने बताया कि मजदूर पुणे से छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस बस में राजनांदगांव, बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिले के मजदूर सवार थे। 


जानकारी के मुताबिक बस में 35 मजदूर सवार थे।  मजदूर राजनांदगांव से झारखंड जा रहे थे. तभी NH में टेमरी के गैस गोदाम के पास कोयले से भरी ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई।  हादसा इतना भयानक था कि बस चालक समेत 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  बता दें कि लगातार अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों के सड़क हादसे के शिकार होने की खबरें आ रहा है। 

error: Content is protected !!