December 22, 2024

बेमेतरा : कुसमी के पूर्व सरपंच की कोरोना संक्रमण से मौत

sonda

रायपुर/बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड अंतर्गत कुसमी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राजेश्वर राव डोनगांवकर (62 वर्ष) का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गई हैं। उनकी तबियत खराब होने के बाद विगत दो दिनों से उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया था।  जहाँ इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। वर्तमान में वे राजधानी के तात्यापारा में निवासरत थे। 


बेमेतरा जिले में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक आशीष छाबड़ा, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, SDM, सीएमओ पहले से ही कोरोना पॉजिटिव है। गुरूवार को भी 70 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। जिले में रविवार तक प्रशासन ने लॉकडाउन कर रखा हैं। 

error: Content is protected !!