April 17, 2025

बेमेतरा : महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत को मिलेगा राज्यपाल पुरस्कार

NEETA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा।  स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बेमेतरा महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक नीता राजपूत सहित 6 पुलिस कर्मियों को  रायपुर में सम्मानित किया जाएगा।  इस सम्मान में 5 पुलिसकर्मियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार और एक पुलिसकर्मी को महानिदेशक सम्मान मिलेगा. नीता राजपूत को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 

राज्य स्तरीय पुरस्कार जिसमे गुरुघासीदास पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार, मुख्यमंत्री पुरस्कार, रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार, शहीद वीर नारायण पुरस्कार, पुलिस महानिदेशक पुरस्कार शामिल हैं. जिससे पुरस्कृत होने वाले पुलिसकर्मी फिलहाल दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, कबीरधाम, बेमेतरा के थानों में कार्यरत हैं. सभी को 15 अगस्त को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित उप निरीक्षक नीता राजपूत ने कहा कि इस सम्मान के लिए चयन से वो बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा मेरी अकेले नहीं बल्कि पूरे बेमेतरा पुलिस की टीम की मेहनत है जो आज रंग लाई है. उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में कार्य करने का नतीजा है कि मेरा राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version