November 28, 2024

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले किया डांस, फिर मंच से बीजेपी पर साधा निशाना

कोलकोता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच ममता कोलकाता में आयोजित एक बांग्ला संगीत मेले में शामिल हुईं. यहां मुख्यमंत्री हल्के-फुल्के अंदाज में डांस करती नजर आईं. मशहूर संथाली नृत्यांगना बसंती हेम्ब्रम के साथ ममता बनर्जी ने डांस किया. इसके बाद मंच से उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा.

“पश्चिम बंगाल को गुजरात में तब्दील नहीं किया जा सकता”
बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव जीतने पर राज्य में विकास का गुजरात मॉडल लागू करने के बीजेपी द्वारा बार-बार किए जा रहे दावे पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोग ऐसा नहीं होने देंगे. ममता ने कहा कि राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और जयहिंद के नारे, ये सभी पश्चिम बंगाल से विश्व को दिए गए. बीजेपी की कटु आलोचक और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘बंगाल उत्कृष्टता और मेधा को महत्व देता है. हम इसे गुजरात में तब्दील करने की इजाजत नहीं दे सकते.’

ममता ने भगवा पार्टी पर ‘बाहरी होने’ के अपने आरोप की धार तेज करते हुए कहा, ‘बंगाल की धरती जीवन का स्रोत है. हमें इस मिट्टी को संरक्षित रखना होगा. हमें इससे गौरवांन्वित होना होगा. ऐसा कोई नहीं हो सकता है जो बाहर से आए और कहे कि यह स्थान गुजरात में तब्दील हो जाएगा. हमारा संदेश यह है कि हम सभी के लिए हैं… मानवता सभी के लिए है, चाहे वह सिख, जैन या ईसाई हो. हम उनके बीच विभाजन की इजाजत नहीं देंगे.’

error: Content is protected !!
Exit mobile version