बड़ा हादसा -17 मौतें : रेलवे का पुल गिरने से 17 लोगों की मौत, 104 मीटर ऊँचा पिलर जमींदोज़
साइरांग। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम से बुधवार सुबह दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. यहां साइरांग के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे ब्रिज गिर गया, इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई है. रेलवे प्रशासन द्वारा यहां पर राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है. हादसा सुबह तकरीबन 10 बजे हुआ. अभी भी 30-40 लोगों के फंसे होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. साथ ही, मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस रेलवे ब्रिज का निर्माण साइरांग के पास कुरुंग नदी के ऊपर हो रहा था. इससे बैराबी और साइरांग क्षेत्र की कंनेक्टिविटी प्रभावित हो गई है. रेलवे का जो पिलर गिरा है उसकी ऊंचाई तकरीबन 104 मीटर बताई जा रही है, यानी की कुतुब मीनार की ऊंचाई से भी 42 मीटर ज्यादा.