बड़ा हादसा : कुएं में गिरा ट्रैक्टर, 8 महिलाओं की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख

नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. खेतों में काम करने जा रहे मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर संतुलन बिगड़ जाने की वजह से एक खुले कुएं में गिर गया. हादसे में कम से कम आठ महिलाओं की मौत हो गई. हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरी संवेदना जताई है.
पुलिस के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब महिलाएं हल्दी इकट्ठा करने के लिए ट्रैक्टर में बैठी थीं और चालक का वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो जाने से ट्रैक्टर कुएं में गिर गया.
घटना के तुरंत बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और दो महिलाओं और एक पुरुष को बचा लिया. गांव वालों ने दावा किया कि कुएं में 10 से 12 लोग डूबे हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि केवल 8 महिलाओं की डूब जाने से मौत हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही हिंगोली और नांदेड़ पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा गया. इसके बाद, बचाव और राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर जेसीबी और क्रेन भी तैनात किए गए हैं.
ट्रैक्टर पूरी तरह से कुएं में डूब गया है और ट्रैक्टर का केवल एक टायर ही दिखाई दे रहा है. हालांकि, ट्रैक्टर में सवार लोगों की सही संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही नांदेड़ जिले के रेजिडेंट जिला कलेक्टर (RDC) महेश वडटकर भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल ट्रैक्टर-ट्रॉली को क्रेन के जरिए बाहर निकाला जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.