April 13, 2025

मोहन कैबिनेट की मीटिंग में दिखा बड़ा बदलाव, अब तांबे की बोतल से पानी पिएंगे सभी मंत्री

mohan tamba
FacebookTwitterWhatsappInstagram

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पिछले कुछ अर्से से कई बदलाव के लिए पहचानी जा रही है. उज्जैन में वैदिक घड़ी का मामला हो या सनातनी तीज त्यौहार को मनाने की बात हो. सरकार ने पिछले कुछ महीने में कई छोटे बड़े बदलाव किए हैं, जो चर्चा में रहे हैं. ऐसा ही एक बदलाव मंत्रालय में हुआ.

सीएम मोहन यादव की मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उनके कैबिनेट सहयोगियों की नजर टेबल पर रखी तांबे की बोतल और ग्लास पर पड़ी. कुछ कैबिनेट के सहयोगी बोतल को निहारते नजर आए तो कुछ बोतल को खोल तांबे के गिलास में पानी पीने लगे. तमाम मोहन कैबिनेट के सहयोगी उनके इस फैसले की भूरी भूरी प्रशंसा करते देखे गए ओर सेहत से जुड़े मामले पर कम मोहन यादव को साधुवाद देते नजर आए.

इस बात पर होती रही चर्चा
कैबिनेट के शुरू होते इस बदलाव की जानकारी तो किसी को नहीं थी लेकिन कब प्लास्टिक की जगह पानी की बोतलों ने दबे पांव तांबे की बोतले और तांबे के गिलास ने जगह ले ली. अपनी कैबिनेट की बैठक के व्यस्तता के बीच सीएम मोहन यादव ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के लिए कब ये फैसला ले लिया इस पर अनौपचारिक चर्चा कुछ मंत्रियों के बीच चलती रही.

वहीं दिवाली के बाद हुई मोहन कैबिनेट की पहली बैठक में किसी ने इस दिवाली के बाद नई शुरुआत करार दिया तो के किसी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के लिए स्वास्थ्य की दिशा में संजीदा और जरूरी कदम करार दिया.

अब नहीं होगा प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल
पिछली कैबिनेट की बैठकों में लगातार प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल होता रहा उसके बाद सीएम ने तांबे की बोतल और ग्लास इस्तेमाल पर अधिकारियों का ध्यान दिलाया. ध्यान दिलाते ही अधिकारियों ने तमाम इंतजाम करते ही आज से तांबे की बोतल और ग्लास में पानी की व्यवस्था को लागू कर दिया. प्लास्टिक की बोतल और कांच के गिलास पूरी तरीके से मोहन कैबिनेट की हर बैठकों से हमेशा के लिए हटा दिए गए..

क्या बोले डिप्टी सीएम?
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इसे स्वास्थ के लिए जरूरी कदम बताया ओर आने वाले समय में शुद्धता की जरूरत पर जोर दिया. उनकी माने तो आम लोगो में भी सरकार के इस फैसले से जागरूकता आयेगी और प्लास्टिक की बोतलों की जगह तांबे या अन्य पात्र में पानी का सेवन कारगर साबित होगा.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version