November 23, 2024

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड को एकमात्र टेस्ट मैच में दी 347 रनों से शिकस्त…

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को एकमात्र टेस्ट मैच में 347 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. इससे पहले भारत ने आज दूसरी पारी 6 विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित कर दी. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 479 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी पारी महज 131 पर ही सिमट गई.

इससे पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 136 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया और पहली पारी में 292 रन की बढ़त ले ली थी. मेहमान टीम ने अपने आखिरी छह विकेट 10 रन के अंदर गंवाए. भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच रहीं दीप्ति शर्मा ने सिर्फ 7 रन देकर पांच विकेट झटके.

भारत ने इंग्लैंड के सामने पहली पारी में 428 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. इसके साथ ही भारत 88 साल में टेस्ट मैच के एक ही दिन में 400 रन बनाने वाली दूसरी महिला टीम बन गई. इंग्लैंड ने ये रिकॉर्ड 1935 में बनाया था. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!