पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के आगे कूदा युवक, इसके बाद…
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। यहां पीएम के काफिले के आगे एक युवक कूद गया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रुद्राक्ष सेंटर से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक उनके काफिले के आगे आ गया। युवक के सामने आते ही सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने भागकर उसे हटाया और हिरासत में ले लिया। इस चूक की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। बताया जा रहा है युवक कि पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। अब SPG उससे पूछताछ कर रही है।