April 11, 2025

जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही : मोतियाबिंद कांड के बाद अब HIV कांड आया सामने, जानें क्या है पूरा मामला

dnt-lab
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल (Dantewada District Hospital) इन दिनों अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में है। जिला अस्पताल की हमर लैब में मरीजों की रिपोर्ट में गलत जानकारी देने का मामला सामने आया है। इस लैब में HIV पॉजिटिव (hiv positive) मरीज को गलत रिपोर्ट देकर निगेटिव घोषित कर दिया।

जबकि, सच्चाई यह है कि मरीज पिछले पांच साल से ART Leaks के जरिए AIDS की दवाएं ले रहा है। इधर, HIV पॉजिटिव (hiv positive) मरीज ने खुद दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से मामले की लिखित शिकायत की है।

पांच लैब तकनीशियनों को भेजा नोटिस
इस पूरे मामले में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने रिपोर्ट बनाने वाले सभी लैब तकनीशियनों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इस मामले में सचिन मसीह, विजय सिन्हा, मंजू साहू, एमन ठाकुर, शार्दुल और शिवानी को नोटिस जारी किया गया है।

पीड़ित ने SDM कार्यालय को लिखा पत्र
पीड़ित मरीज ने एसडीएम कार्यालय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जिला अस्पताल दंतेवाड़ा (Dantewada News) में HIV और VDRL Test पर गलत रिपोर्ट पेश की जा रही है।

मरीज ने लिखा कि मैं पिछले पांच साल से HIV पॉजिटिव हूं, जिसके लिए मैं ART के माध्यम से दवाएं भी ले रहा हूं। लेकिन, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ओपीडी में खून का सैंपल लिया गया और जांच के लिए हमर लैब भेजा गया। जह बल्ड टेस्ट को निगेटिव घोषित किया गया।

क्या बोले जिला चिकित्सा अधिकारी
पूरे मामले को लेकर दंतेवाड़ा जिला चिकित्सा (Dantewada News) अधिकारी डॉ. अजय रामटेक ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ड्यूटी रोस्टर की जांच कर लैब टेक्नीशियन से जवाब लिया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version