December 30, 2024

बड़ी खबर : दो दर्जन से ज्यादा उद्योगों को उत्पादन बंद करने का आदेश, प्रदूषण फैलाने पर की गई कार्रवाई

cecb

रायपुर । छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने प्रदूषण फ़ैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।इस कड़ी में 25 उद्योगों को तत्काल उत्पादन बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही 42 उद्योगों को नोटिस जारी किया गया है।

बताया गया कि जिन उद्योगों को प्रदूषण फैलाने की गंभीर शिकायतों के बाद बंद करने के आदेश दिए हैं, उनमें ज्यादातर रोलिंग मिल और राइस मिल हैं।42 उद्योगों को नोटिस जारी किया गया है। पर्यावरण संरक्षण मंडल प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

मंडल ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस साल प्रदूषण की शिकायतों में कमी आई है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार निरीक्षण जारी है।

error: Content is protected !!