January 9, 2025

CG : योगेंद्र यादव का भाजपा पर हमला, बोले- 400 पार का दावा करने वालों को 272 के लिए भी पड़े लाले

BSP

बिलासपुर। भारत जोड़ो अभियान के तहत बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे योगेंद्र यादव ने आज बिलासपुर प्रेस क्लब में संविधान संवाद किया । उन्होंने मतदाता का राजनीतिक बोध, दायित्व और भूमिका विषय पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि यह आम चुनाव सही मायने में एक असाधारण चुनाव है । इस चुनाव में चुनाव होने से पहले अंपायर बदल दिए गए हैं । योगेन्द्र यादव ने कहा कि इस चुनाव में 10 साल बाद भी मुद्दों पर नहीं बल्कि चुनाव मंदिर पर हो रहा है। इस बार चुनाव विपक्ष से ज्यादा आम जनता लड़ रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तमाम हथकंडों के बावजूद देश के 5 बड़े राज्यों में भाजपा की सीटें तेजी से गिर रही है । उन्होंने यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां बीजेपी बड़े पैमाने में सीट लूज कर रही है और वो बौखलाई हुई है । योगेंद्र यादव ने कहा कि अभी स्थिति ऐसी है कि चुनाव शुरू होते ही 400 पार का दावा करने वाली बीजेपी को अब 272 के जादुई आंकड़े के लिए भी लाले पड़ रहे हैं । योगेंद्र यादव ने कहा कि 2014 – 2019 का उफान और उन्माद अब ठंडा हो गया है।

error: Content is protected !!