December 25, 2024

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस का नोटिस, 20 मई को होना है हाजिर

images

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।  जिसके बाद आज सिविल लाइन पुलिस ने संबित पात्रा से पूछताछ के लिए धारा-91 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया है। 


रायपुर पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को तथ्यात्मक जानकारी और दस्तावेज के साथ 20 मई को सुबह 11:00 बजे सिविल लाइन थाना में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा है. कोको पाढ़ी के मुताबिक संबित पात्रा पर अपने ट्विटर एकाउंट से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
कोको पाढ़ी का कहना है कि संबित पात्रा के पास कोई प्रमाण नहीं है और उनका आरोप पूर्णतः राजनीति से प्रेरित है. पाढ़ी ने कहा कि ऐसे तथ्यहीन आरोप लगाकर संबित पात्रा ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है.

पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पात्रा के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि संबित पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मासला और 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे और बोफोर्स घोटाला को लेकर झूठा आरोप लगाया है.


पाढ़ी ने पुलिस को ये भी दलील दी है कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना न केवल विभिन्न धार्मिक समूह, समुदाय के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि इससे देश में शांति भंग होने की भी आशंका है. 

error: Content is protected !!