April 7, 2025

BJP चुनाव प्रभारी नितिन नबीन तूफानी दौरा कार्यक्रम कर बनाएंगे चुनावी रणनीति, प्रत्याशियों की नामांकन रैलियों में होंगे शामिल

NITIN
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन आगामी 4 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. वे लोकसभा क्षेत्रों का प्रवास करके चुनाव की रणनीति को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

बता दें कि भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नबीन 30 मार्च को शाम रायपुर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बूथ विजय अभियान समिति, विशेष सम्पर्क (सामाजिक टोली), विशेष सम्पर्क (व्यावसायिक टोली), विधायक प्रवास, लाभार्थी सम्पर्क अभियान आदि विषयों पर चर्चा में शामिल हुए. रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक महामंत्री और संभाग प्रभारी के साथ बैठक की. रात 9 बजे से 10 बजे तक क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा संयोजक, सहसंयोजक, महामंत्री और अपेक्षित पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नबीन 31 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे महासमुंद पहुंचेंगे. यहां दोपहर 12 बजे तक महासमुंद लोकसभा कोर कमेटी, लोकसभा प्रबंध समिति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे महासमुंद जिले के जामगांव में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम 5 बजे कांकेर के लिए रवाना होकर साढ़े 7 बजे कांकेर पहुंचेंगे. यहां रात 8 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक कांकेर लोकसभा कोर कमेटी, लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक लेंगे.

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नबीन 1 अप्रैल को नबीन सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कांकेर, भानुप्रतापपुर, सिहावा, अंतागढ़, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे धमतरी पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे से 5 शाम बजे तक धमतरी, कुरुद, राजिम, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा की बैठक लेंगे.

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नबीन 2 अप्रैल को हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11 बजे कांकेर पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग की नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके बाद कांकेर से गुरूर के रास्ते कार द्वारा शाम 4 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे. जहां शाम 7 बजे तक डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, मानपुर-मोहला विधानसभा की बैठक लेने के बाद वे रात रायपुर पहुंचेंगे.

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नबीन 3 अप्रैल को कार से सुबह 11 बजे महासमुंद पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी की नामाकंन रैली में शामिल होंगे. इसके बाद नबीन दोपहर ढाई बजे रवाना होकर शाम 4 बजे दुर्ग पहुंचेंगे और दुर्ग लोकसभा कोर कमेटी, लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक लेंगे. इसके बाद 7 बजे दुर्ग, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर, भिलाई नगर विधानसभा की बैठक करेंगे.

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नबीन 4 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे दुर्ग से कार से रवाना होकर साढ़े 11 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे. यहां वे भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय की नामांकन रैली में शामिल होंगे. इसके बाद राजनांदगांव से रवाना होकर नबीन शाम 4 बजे रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और उसके बाद वे शाम साढ़े 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version