छत्तीसगढ़ में भाजपा के है 10 सांसद मगर रद्द ट्रेनों के मसले पर कोई नहीं बोलता : मंत्री रविन्द्र चौबे
०० छत्तीसगढ़ में 35 ट्रेन हैं रद्द, राज्य सरकार की ओर से मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिया बयान
रायपुर| छत्तीसगढ़ में 35 ट्रेन रद्द हैं इसे लेकर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं। सरकार की ओर से इस मामले में मंत्री रविन्द्र चौबे ने बयान दिया है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 10 सांसद हैं। मगर एक ने भी इस मसले पर केंद्र सरकार से बात नही की। जनता से जुड़े इस मामले में केंद्र को पत्र लिखने के लिए भाजपा नेताओं की कलम क्यों सूख जाती है, समझ नहीं आता।
रविन्द्र चौबे ने आगे कहा कि देश मे बिजली और कोयला का संकट पैदा किया जा रहा है। ट्रेन बंद होने की वजह से जनता परेशान हो रही है। कोरोना काल मे भी इसी तरह की परेशानी आई तो लाखों श्रमिक पैदल निकल पड़े थे। केंद्र की सरकार की नीतियां विफल है और आम आदमी परेशान हो रहा है। रेलवे ने मार्च महीने से बंद 35 ट्रेनों को अब 9 जुलाई तक कैंसिल करने का आदेश जारी किया है। ट्रेनों को कैंसिल करने के लिए रेलवे ने न तो कोई कारण बताया है और न ही यात्रियों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की है